IPL 2020: Pragyan Ojha defends MS Dhoni, says he cannot do everything alone for CSK| Oneindia Sports

2020-10-05 6

The Chennai Super Kings have not got off to the best of starts in the ongoing season of the Indian Premier League. With inconsistent performances in the tournament so far, CSK have faced a lot of flak for their inconsistent run and there has been a lot of debate over MS Dhoni’s reluctance to bat up the order.

आईपीएल की सबसे मज़बूत टीमों में से एक, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। माही सेना ने इस सीजन का आगाज़ जीत के साथ किया लेकिन उसके बाद लगातार 3 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। सीजन के पांचवे मैच में हालांकि टीम ने बाउंस बैक किया और किंग्स XI पंजाब को 10 विकटों से हराकर इस सीजन अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच से पहले सीएसके का टॉप-ऑर्डर फ्लॉप हो रहा था और ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर काफी दबाव पड़ रहा था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम हो रहे थे, जिसके बाद से वह आलोचकों के निशाने पर थे। जब आलोचक धोनी पर सवाल उठा रहे थे तब टीम इंडिया के पूर्व फिरकी गेंदबाज़ प्रज्ञान ओझा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ देते हुए उनका बीच बचाव किया है।

#IPL2020 #CSKvsKXIP #MSDhoni